डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के नेतृत्व में वाराणसी पहुंची गंगा यात्रा का भव्य स्वागत

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के नेतृत्व में वाराणसी पहुंची गंगा यात्रा का भव्य स्वागत


लिया से कानपुर के लिए निकली गंगा यात्रा का मंगलवार को काशी में भव्य स्वागत हुआ। निर्धारित समय से लगभग साढ़े चार घंटे विलंब से पहुंची गंगा यात्रा के तीसरे पहर जिले की सीमा रजवाड़ी में प्रवेश करते ही हर-हर महादेव और मां गंगा का गगनभेदी जयकारा लगा। रजवाड़ी से राजघाट (भैंसासुर घाट) तक गंगा यात्रियों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसायी गईं। 


यात्रा की अगुवाई कर रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने रजवाड़ी में कहा मां गंगा का हमारे जीवन में आस्था के साथ-साथ आध्यात्मिक, औद्योगिक, आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए हम सबका कर्तव्य और संकल्प है कि मां गंगा को हमे स्वच्छ व निर्मल बनाना है। उन्होंने लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने में योगदान करने की शपथ भी दिलाई। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अनिल राजभर ने भी गंगा को साफ रखने का आह्वान किया। 


मंगलवार दोपहर से ही गंगा यात्रा के स्वागत की तैयारी हो चुकी थी। लेकिन खराब मौसम और जगह-जगह स्वागत के चलते यात्रा लेट होती गई। रजवाड़ी टोल प्लाजा के पास जनसभा के बाद यात्रा राजघाट रवाना हुई। यात्रा के आगे-आगे स्वच्छता का संदेश देने वाले स्लोगन लिखे टी-शर्ट पहने बाइक दस्ता चल रहा था। उसके पीछे भारी संख्या में गंगाप्रेमियों के साथ यात्रा धीरे-धीरे अगले पड़ाव संदहा से रिंग रोड के रास्ते सारनाथ, पहड़िया, चौकाघाट होते हुए राजघाट के भैसासुर घाट तक पहुंची। यहां गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जनसभा हुई। 


बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर स्वच्छता का दिया संदेश 
रजवाड़ी से लेकर राजघाट के बीच जगह-जगह हजारों बच्चे मानव श्रृंखला बनाकर खड़े थे। बच्चे ‘सर्व कल्याणमयी गंगे’, ‘गंगा हमारी माता हैं’, ‘गंगा हमारी सभ्यता एवं संस्कृति से जुड़ी हैं’ और ‘अविरल एवं निर्मल गंगा धारा हम सबके जीने का सहारा है’ आदि नारों से लिखी तख्तियां हाथों में लिए गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता का संदेश दे रहे थे। हंड्रेड यूपी बटालियन के सूबेदार मनोज कुमार, एनसीसी अफसर अरविंद कुमार राय, हवालदार राजकुमार राय के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट भी मौजूद रहे। बीएमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा अदिति सिंह ने एक तू ही है भरोसा, तू ही है सहारा, इस पूरे जहां में नहीं है कोई हमारा....गीत सुनाया। छात्र-छात्राओं ने गीतों के जरिए दहेज प्रथा, गंगा की स्थिति, भ्रूण हत्या समेत कई मुद्दों पर सोचने को मजबूर किया।


डिप्टी सीएम ने रथ से ही की प्रतीकात्मक आरती 
रजवाड़ी टोल प्लाजा के पास गंगा यात्रा का स्वागत सभा से अभिनंदन हुआ। रजवाड़ी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतीकात्मक गंगा आरती भी की। काशी की सीमा में प्रवेश के साथ ही रजवाड़ी, चंद्रावति, बहादुरपुर, कैथी, चौबेपुर, चिरईगांव, सिंहपुर, सारनाथ समेत 32 जगहों पर लोगों ने फूल बरसाकर गंगा यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान नेताओं ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों से गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने की अपील की। 


इससे पहले मंगलवार की सुबह खराब मौसम के बीच गाजीपुर के सर्किट हाउस से गंगा यात्रा भव्य जुलूस के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए यात्रा कलेक्टर घाट पहुंची। गंगा घाट पर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, सूर्य प्रताप शाही, गिरीश यादव ने पूजा पाठ किया। ढोल नगाड़ों के बीच कलेक्टर घाट से यात्रा देवकली और सैदपुर के लिए निकली। सैदपुर के बाद वाराणसी गाजीपुर सीमा पर स्थित रजवाड़ी से यात्रा काशी में प्रवेश की। यात्रा कैथी, चौबेपुर, चिरईगांव रिंग रोड, आशापुर चौराहा, पहड़िया मंडी, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट, गोलगड्डा होते हुए भैंसासुर घाट आएगी। इस दौरान जगह-जगह स्वागत होगा।


बुधवार की सुबह गंगा यात्रा सर्किट हाउस से चौकाघाट व सिगरा होते हुए अस्सी घाट पहुंचेगी। यहां 8:45 से 9:15 बजे तक सुबहे बनारस की ओर से आयोजित अर्चन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद गंगा यात्रा जल मार्ग से रामनगर किला चौक पहुंचने के बाद प्रभु नारायण इंटर कॉलेज पहुंचेगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके  बाद सिंघापुर तिराहा से होते हुए गंगा यात्रा अखरी चौराहा प्रस्थान करेगी। गंगा यात्रा का अखरी चौराहा और बच्छांव में स्कूली बच्चे मानव शृंखला बनाकर स्वागत करेंगे।