स्कूल के सामने बदमाशों ने किया छात्रा को अगवा
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव स्थित एक स्कूल से 26 जनवरी को बोलेरो सवार बदमाशों ने एक छात्रा को अगवा कर लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश छात्रा को लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। छात्रा की मां ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।
आजमगढ़ के बनगाव मार्टीनगजं की निवासी एक छात्रा जौनपुर के भकुरा सनराई स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ती है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रा समारोह में शामिल होने के लिए स्कूल बस से आई थी। समारोह खत्म होने के बाद जैसे ही वह रोड पर बस में बैठने के लिए आई वहां पहले से खड़ी बोलेरो सवार युवकों ने छात्रा को बोलेरो में खींच लिया और आजमगढ़ की ओर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। बस के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष सतपाल सिंह का कहना है पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, दिनदहाड़े हुई इस वारदत से स्कूल के छात्रों में दहशत है। छात्रा की मां व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।