वाराणसीः आर्थिक तंगी से परेशान पान विक्रेता ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी

वाराणसीः आर्थिक तंगी से परेशान पान विक्रेता ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी


वाराणसी के रामेश्वर में आर्थिक तंगी से परेशान 48 वर्षीय पान विक्रेता अशोक गौड़ उर्फ मटरू ने मंगलवार की दोपहर ट्रेन से कटकर जान दे दी। मटरू ने चौखण्डी स्थित बसंतपुर गांव के समीप खुदकुशी की। परिवार वालों के अनुसार 18 वर्षीय बेटे की बीमारी से मटरू बुरी तरह परेशान था। इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा था। इससे परिवार चलाने में भी मुश्किलें आ रही थीं।


जंसा के रामेश्वर के रहने वाले अशोक उर्फ मटरू को तीन बेटे व दो बेटियां हैं। इसमें एक बेटा राजन कई वर्षों से बीमार है। उसके इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा है। इससे पिता मटरू काफी परेशान थे। रामेश्वर में एक गोमती में पान की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतें हो रही थीं। पान की दुकान से परिवार का खर्च चलाना व लड़के की बीमारी में दवा के खर्च ने बुरी तरह परेशान कर दिया था।


पत्नी हीरावती ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार को लगभग 12 बजे स्नान करने के बाद खाना खाकर दुकान के लिये निकले थे। लेकिन अचानक ऐसा कदम उठा लेंगे इसकी उम्मीद नहीं थी। हीरावती रोते-रोते बार-बार यह कह रही थी कि अब दवा कहां से होई। मटरू चार भाइयों में सबसे बड़े थे। सभी लोग अलग रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बूढ़ी माता भगवानी देवी व पिता बोधे गौड़ भी घटना के बाद से बेसुध हैं।