जेपी स्ट्राइकर व जेसीएफ पहुंची सेमीफाइनल में

जेपी स्ट्राइकर व जेसीएफ पहुंची सेमीफाइनल में


टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में चल रही स्व. पिंटन सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में फार्मर फाइटर को हराते हुए जेपी स्ट्राइकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।


पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 17 ओवर में जेपी स्ट्राइकर ने धनन्जय सिंह 84 रनों की धमाकेदर पारी की बदौलत 154 रन का स्कोर खड़ा किया। संजय यादव 35 व बाबी सिंह ने 22 रन का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी फार्मर फाइटर को शुरु में ही दो विकेट गिर गए। जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरने से टीम उबरने में असफल रही। लिहाजा लक्ष्य से 33 रन पहले ही टीम के सभी विकेट गिर गए। दूसरा मैच जेसीएफ व दर्पण के बीच खेला गया। जेसीएफ की ओर से अनंजय सिंह ने चार ओवर में सात विकेट लेते हुए एकतरफा मुकाबले में दर्पण को पराजितकर दिया। मैन आफ न मैच धनंजय सिंह रहे। अम्पायर अंकुर सिंह व प्रदीप पटेल रहे। स्कोरिंग पंकज, मयंक ने की।